Valentine Day Shayari in Hindi
प्यार करना आसान है लेकिन निभाना मुश्किल। वादा करना अच्छा है लेकिन हमें वादे करने के बजाय अपने प्यार और अपने प्यार को व्यक्त करने में अच्छा होना चाहिए। वैलेंटाइन डे आप जिससे प्यार करते है उसे बताने के लिए खास दिन है। इस दिन एक वादा जरूर करें लेकिन अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पहले वाले वादे को पूरा जरूर करें।
आपके प्यार को बताने के लिए खूबसूरत प्यार भी शायरी इस पोस्ट में है। अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने किसी खास को जरूर शेयर है। हम भी दुआ करते है। कि आप जिसे चाहते है वो इस वेलेंटाइन डे आपको जरूर मिले।
सुन पगली शायद खुदा ने तुझे फ़ुरसत से बनाया होगा वरना हमें भी जल्दी से हां कहने वाली लड़कियाँ पसंद नहीं
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम, तड़पते दिल की आस हो तुम, बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम, फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!
संभाल कर रखिये ज़रा अपने दिल को जनाब ये टूटते ही नहीं चोरी भी होते है|
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम
जो बिन कहे सुनले, वो दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं, पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू. अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो, तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो. मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो. कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा. ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
तेरा मेरा प्यार हो Xender की तरह कभी में create करू तो तू join हो जाये और कभी तू create करे तो मे join हो जाउ
Valentine Day Shayari
जब तुम बोलती जाती हो. बस बोलती जाती हो…और बोलती जाती हो,क़सम से बहुत Sweet & Cute लगती हो
कभी कभी तेरा बेवज़ह मुस्कुराना अच्छा लगता है,मुझ पर आँखों ही आँखों से तेरा हक़ जताना अच्छा लगता है
कितना चाहते हैं Tujhko ये कभी कह नहीं पाते,बस इतना जानते है की तेरे #बिना रह नहीं पाते
सुन Pagli…. जब भी मन करता है मीठा खाने का हम चुपके से तेरी Photo चुम लेते हैं
एक रोज तुमसे हम जरूर मिलेंगे,Dil के सारे अरमान कहेंगे…तुम हमारी सांसें बनना….हम तुम्हारी Jaan बनेंगे
Romantic Valentine Day Shayari
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है
ऐसा कोई फूल नहीं जिसमे Khushbu ना हो और मेरे Dil में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ तुम ना हो
Valentine day shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !