True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे।
True Love Radha Krishna Quotes
What is in Post
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
इन नैनों में खो गये मेरे ।
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है
Radha Krishna Love Quotes
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी
जो अधूरी होकर भी पूरी है जिसके बिना ये दुनिया सुनी है… वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!
Note: – True Love Radha Krishna Quotes कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !