Ramzan wishes with images | Ramzan Mubarak Image | रमजान मुबारक इमेज
Ramzan Wishes With Images रमजान का पवित्र पर्व इस तरह अपने दोस्तों और परिजनों को करें मुबारक, अगर आप भी अपने जानने वालों को रमजान का महीना मुबारक करना चाहते हैं तो हम हम आपके लिए Ramzan Wishes With Images संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
रमजान का पवित्र महीना Ramzan ka Mahina
What is in Post
रमजान का पवित्र महीना, मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद शुभ होता है। रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, यही वो महीना था जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त किया था। तब से ही इस महीने को रमजान के तौर पर मनाया जाता है। अगर आप भी अपने जानने वालों को रमजान का महीना मुबारक करना चाहते हैं तो हम हम आपके लिए Ramzan Wishes With Images संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
Ramzan Mubarak
ख़ुदा आप पर अपनी रहमते बरसाएं,
और आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं.
रमजान मुबारक
रमजान का चाँद दिखा रोजे की दुआ मांगी,
रौशन सितारा दिखा आप की खैरियत की दुआ मांगी.
आप सभी को रमजान मुबारक हो
रोज़े की इबादत में मैंने उनकी खुशियाँ मांगी है,
ऐ हवा उनको ये पैगाम कहना,
मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना
चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं
रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!
या अल्लाह तेरा शुक्र हैं
तूने एक बार फिर हमें
रोज़ा नसीब किया
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाये रोज़ा तुम्हारा, हर नमाज़ हो क़ुबूल आपकी, बस यही दुआ हैं खुदा से हमारा. रमजान मुबारक.
Ramzan Wishes With Images in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है, सितारो ने आसमां से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको रमजान का माहिना, ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!
रमजान में हो सबकी मुराद पूरी………. मिले सबको ढेरो खुशियाँ और न रहे कोई इच्छा अधूरी
ख़ुदा आप पर अपनी रहमते बरसाएं, और आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं. रमजान मुबारक
Ramzan Mubarak Image
रमजान का चाँद दिखा रोजे की दुआ मांगी, रौशन सितारा दिखा आप की खैरियत की दुआ मांगी. आप सभी को रमजान मुबारक हो
नहीं मैं मोहताज किसी का एक तेरे सिवा या रब, मेरे सजदे क़ुबूल करले मेरी साँस टूटने से पहले.
Ramzan DP
रमजान का पाक महीना जब आता है, खुदा अपना नूर इस धरती पर बरसाता हैं.
Ramzan Wishes With Images in english
Ramadan Mubarak Mubarak. May Allah blessings be with you today, tomorrow and always.
Ramadan Mubarak May Allah Shower all his blessings on you.