Best Sad Shayari Ki Image | दर्द भरी शायरी का ख़जाना
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर कोई सोशल नेटवर्क पर काफी समय बिताता है। और अपनी आंतरिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह सबसे अच्छा मंच है चाहे वह कुछ भी हो। और अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप सभी के पास Sad Shayari Quotes या Sad Shayari Image के रूप में कुछ खास पोस्ट होनी चाहिए। आज यहां हम Shayari और तस्वीरों के साथ Sad Shayari का एक बड़ा संग्रह लेकर आए हैं ।
परेशान होने की बहुत वजह है। और इन दिल के बोझ से राहत पाने का सबसे अच्छा तरीका है Sad Shayari और Sad SMS को पढ़ना । आप इस post पर तस्वीरों के साथ बड़ी संख्या में Sad Shayari पा सकते हैं।
Sad Shayari for Girls
What is in Post
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
Sad Shayari Heart Touching
एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है दिल की बस्ती को फ़राज़ वो लोग दिखने में बड़े मासूम होते है
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
काश एक दिन ऐसा भी आए
वक़्त का पल पल थम जाए
सामने बस तुम ही रहो
और उमर गुज़र जाए
ये भी पढ़ें:-
Sad Shayari Hindi Image
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही।
एक वो था बदल गया,एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
Emotional Sad Shayari
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
कोई सुलह करा दें ज़िंदगी की उलझनों से…
बड़ी तलब लगी हैं आज मुसकुराने की
तुझ से नही तेरे वक़्त से नाराज़ हूं,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं।
Sad Shayari on Life
किताब के सादे पन्ने सी शख़्सियत मेरी
नज़रंदाज कर देते है अक्सर पढ़ने वालें…
थोड़ी-सी तो जिंदगी है,
क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था।
एक ख्याल ही तो हूँ मैं ..
याद रह जाऊँ .. तो याद रखना …
वरना…….
सौ बहाने मिलेंगे …भूल जाने के मुझे….!!!
Sad Shayari Image
खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी
इंसानो ने रोक दी
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।
Sad Love Shayari
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया I
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया II
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी II
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।
Note: – Sad Shayari in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !