Romantic Shayari For Wife in Hindi
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करे ।
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी, देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
Romantic Shayari for Wife in Hindi
What is in Post
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियां,कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी।
बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों,ना गुस्सा उनका खत्म होता हैऔर ना ही मेरा प्यार।

Good Morning Shayari for Wife
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

मोहब्बत ,को बयां करने का तरीका
मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,
सुना है लोग अपने महबूब के लिए
जान भी दे देते हैं ,
true love husband wife shayari


मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं.

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

Romantic Shayari for Wife
कितनी मोहब्बत हैं आपसे
ये तो मैं जानता नहीं
पर आज भी मना लेते हैं लोग
आपकी कसम देकर हमे

टूट जाते हैं हम
जब जब हमसे गुस्सा होते हो तुम
क्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी
Love Shayari for Wife

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

love shayari for wife
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो.
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों.

दूर है आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ, आपकी यद् आपकी मुलाक़ात से कम नही.
Romantic Shayari For Wife in Hindi
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं.

कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं, कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं, कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात हर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
Anniversary Shayari for Wife in Hindi
पल में गुज़र जाए वो मोहब्बत कैसी, हम तो जिंदगी भर तुझे चाहेंगे, सात जन्म में गुजर जाए वो कसम कैसी, हम तो सदियो तक तुम्हारा साथ निभाएँगे!!
Husband Wife Love Quotes
ये भी पढ़े:-
- 100 Best Romantic Hindi love shayari जो सीधे दिल में उतर जाये
- Best 25 Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi | आपका दिन शुभ हो
- So Sweet Love Status
- Best 20 Ishq Shayari 2 Line
Romantic Shayari For Wife पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook , WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ! Image source