दोस्तो जैसे आप सब को पता है कि भाई बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षा बंधन नजदीक है । इसलिए इस पोस्ट में आपको Raksha Bandhan 2021 | Raksha Bandhan Shayari का बेहतरीन कलेक्शन लाये है है। जिससे आप अपने भाई और बहन के इस खास पर्व को यादगार बना सके।
Raksha Bandhan Kab Hai | रक्षा बंधन कब है।
What is in Post
रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन का यह त्योहार हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों के हाथों पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को हमेशा रक्षा और साथ देने का वचन देते हैं।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2021 | Raksha Bandhan 2021
इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शनिवार की शाम से आरंभ हो जाएगी। रक्षाबंधन के दिन अति अशुभ कही जाने वाली शनिदेव की बहन भद्रा दिनभर नहीं रहेगी इसलिए शायं 04 बजकर 30 मिनट पर राहुकाल के आरम्भ होने से पहले पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, इसमें भी दोपहर 12 बजे से 01 बजे का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई में राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है।
Raksha Bandhan shayari
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
Happy Raksha Bandhan Status
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Happy Rakhi Sister
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2021
Happy Rakhi Brother
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें, जीवन तुझे खुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें
Raksha Bandhan Ka Gift
कोई भी त्योहार हो तो हमे ये उलझन रहती है कि हम अपनो को क्या गिफ्ट दे । और बात अगर रक्षा बंधन की हो तो ये उलझन ओर बढ़ जाती है। ये परेशानी जरूर रहती है कि भला वे अपनी प्यारी बहन के लिए क्या उपहार दे। कहीं वो उपहार उसे पसंद आएगा या नहीं? चलिए हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्ट के बारे में बताते हैं जो आप अपनी बहन को इस राखी पर दे सकते हैं
- गैजेट
- फ़ोटो फ्रेम
- कस्टमाइज मग
- कस्टमाइज कुशन
- परफ्यूम
नीचे दिए गए लिंक पर जा कर आप अपनी बहन को कुछ यादगार गिफ्ट देने में मदद होगी।
Raksha Bandhan Ka Gift
Note: – Raksha Bandhan shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !