Mohabbat Shayari | Pyar Mohabbat Shayari | Mohabbat wali shayari | मोहब्बत शायरी
Mohabbat Shayari लेकर आये है।आप इस मोहब्बत की शायरी अपने किसी खास को ओर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। मोहब्बत वाली शायरी पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। आज की पोस्ट में हम आपके लिये खास होने वाली है। इन शायरी को शेयर करके आप अपने दिल की बात को आसानी से बता सकते हैं।
Mohabbat Shayari | मोहब्बत शायरी
तुम हकीकत-ऐ-इश्क़ हो या फरेब मेरी आँखों का, ना दिल से निकलते हो ना मेरी ज़िंदगी में आते हो।

मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है, अब तुमसे, हम खुद को भूल सकते हैं पर तुम्हे नही !

Adhuri Mohabbat Shayari
मुझे अब जरूरत नही किसी और के इश्क की तुम्हारी यादे मुझे इस कदर सताती है..!

अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं, तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ, जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही, बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ।

अज़ीज़ इतना ही रखो कि जी सँभल जाए अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !

Sad Mohabbat Shayari
दूर रहकर भी मेरे करीब हो, मेरे दिल से पूछो कितने अजीज हो, अपनी हथेली को कभी गौर से देखना, खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो ।

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है.!

उसे न चाहने की आदत, उसे चाहने का जरिया बन गया, सख्त था मैं लड़का, अब प्यार का दरिया बन गया।

जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है, तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है।

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा मेरी सांसो में वो खुशबू सा महकने लगा..!

टूट जाते हम भी पत्थर की तरह अगर तुम्हारी मोहब्बत ने हमे सभाला न होता!

मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में …. अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।

होती है बड़ी जालिम एक तरफा मोहब्बत, याद तो आते हैं, पर याद नहीं करते..!!

तुमने नाराज होना छोड़ दिया, इतनी नाराजगी भी ठीक नहीं !!

बेवजह है तभी मोहब्बत है, वजह होती, तो साजिश होती…..

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे..!!

अब तो आ जाओ जिंदगी यु ही निकल रही है तेरी यादो के सहारे,
किसी के तो होंगे, तो हो जाओ न हमारे…!

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !

मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से करो अगर वो छोड़ भी जाये तो किसी और ना हो

ऐ खुदा मोहब्बत में बस इतना मुकाम हासिल हो जाए एक-एक गम उनका बस मेरे ना हो जाए..!

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं, मुझे लोग मना लेते है आज भी तेरी कसम दे कर !

शक न कर मेरी मोहब्बत पर मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागे को जोड़ कर

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे । और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी ना रूठ पाओगे।

अंदाज -ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यु’ लिखा है..

hindi mohabbat shayari
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी तूने देखा और जन्दिगी मुस्कुराने लगी। यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी हर सूरत में तेरी तेरी सूरत नजर आने लगी

कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते, दूर होने से एहसास नहीं मरते, कुछ कदमों का फासला ही सही हमारे बीच, लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो, हां बसे हो तुम जगह न पूछिये

खामोश मोहब्बत की एहसास है वो, मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात है वो, अक्सर ये ख्याल आता है दिल में, मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं.

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती है । किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है।

राज़ खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

जीना मरना हो साथ तेरे कभी सांस न तुझसे जुदा हो.. तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो..

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.

इतनी मोहब्बत ना सिखा ऐ खुद्रा
कि तुझसे ज्यादा उसपे ऐतबार हो जाए, दिल तोड. के जाए वो मेरा और तू मेरा गुनाहगार हो जाए।
कि तुझसे ज्यादा उसपे ऐतबार हो जाए, दिल तोड. के जाए वो मेरा और तू मेरा गुनाहगार हो जाए।
Note: – Pyar Mohabbat Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !