Dhoka Shayari हिंदी के इस पोस्ट पर आपको प्यार में टूटे हुवे दिल की शायरी मिलेगी । आज की दुनिया में अधिकांश लोगों को अपनों को खुदसे ज्यादा चाह कर कही धोखा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोग चाहते हैं कि कोई उन्हें समझे और ऐसे में शायरी अहम भूमिका निभाती है.
शायरी उस व्यक्ति को अपने प्रियजनों को अपनी भावनाओं को दिखाने में मदद करती है ताकि कोई उन्हें स्वीकार कर सके। नतीजतन, हमने धोका शायरी हिंदी लिखी है जो आसानी से आपके भीतर की आवाज को व्यक्त करेगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करे।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया, उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की, किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है।
Dhoka Shayari in Hindi
वो जाते बार कह गए अपना ख़्याल रखना
मगर यह नहीं बताया ख़्याल किसके लिए रखना
वफ़ादार आज वो ही मिलेगा
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है ,
अब तेरा ज़िक्र होने पर
हम बात बदल देते है।

हम आइना है आइना ही रहेंगे ,
फिक्र वो करे
जिनकी शक्ल में कुछ
और दिल में कुछ है।

खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे

Hindi Shayari Dhoka
पता नहीं कैसे
धोखा खाकर भी, हम जिंदा हैं
पर तुझसे इश्क करके
हम बहुत शर्मिंदा हैं

उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया ,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया …
क्या हुआ हम हुए जो उदास ,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया … ।।

Dhokebaaz Shayari
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे ,
ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे।

पहले जिंदगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है,
मेरी क़ब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने जाती है … ।।

Rishte dhoka shayari
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।

मेरी तन्हाई को मेरा शौक ना समझना ,
बड़े प्यार से दिया है तोहफा किसी ने …

Dhoka Dene Wali Shayari
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते

Boyfriend Dhoka Shayari
फिर से उसी शख्श से प्यार की उम्मीद करता है,
ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?

कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे ।

हमे खोकर तुम इस कदर तड़पा करोगे,
नींद में क्या आंखे खोलकर मेरे सपने देखा करोगे।
Hindi Dhoka Shayari

अनजाने में दिल लगा बैठे,
इस प्यार में धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी….
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।

चलो धोका ही था तुम्हारा इश्क.
सब झूठ था, तो झूठ अपनी जुबा को कहने देते.
मै खुश था, मुझे धोखे में ही रहने देते.

Rishte Dhoka Shayari
कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी….
तभी तो मेरी याद अब उसे नही आती….

अपना पन इस कदर उस मासूम ने दिखाया
धोखा देने का बड़ा नायाब तरीका अपनाया….

तेरी दोस्ती ने दिया शकुन इतना की तेरे
बाद कोई अच्छा भी न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस क़दर करना
की तेरे बाद भी कोई बेवफा भी ना लगे…
Shayari On Dhoka

रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है ,
अब तेरा ज़िक्र होने पर
हम बात बदल देते है।

आआ मुझे टूट कर बिखरते देखो
मेरी रगो में जहर उतरते देखो
किस किस अदा से तुझे मांगा है खुदा से…
आओ मुझे कभी सजदों मे सिसकते देखो

दर्द इतना था जिंदगी मे की
धड़कन साथ देने से घबरा गयी
तेरी चाहत ने मुझे बेवफाई सिखा गयी…..

Note: – Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !