Neend shayari
नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता….
आँखो का
यूँ नींद से बगावत कर,
किसी की यादों में जागना भी
इश्क़ है !
नींद भी नीलाम हो जाती है
दिलो के महफिलो मे
जनाब, किसी को भुलाकर सो जाना
इतना असान नही होता❗
Shayari on Neend And Ishq
तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके,
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ.
मुकदमा क्या चलाई तूने मेरे नींद पे,मेरे सारे ख्वाब तेरे नाम हो गए.मेरी हिचकी गवाह है,नींद उसकी भी तबाह है.,
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है.
Neend Nahi Aati Shayari
तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी
चलो हम आज ये क़िस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
ख्वाहिश चाहत से बढ़ गई तू इबादत हो गई हैं,
मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की आदत हो गई हैं.
नींद आये या ना आये,
चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना
हमसे देखा नहीं जाता.
Raat Ko Neend Nahi Aati Shayari
बस यही दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए.
जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ.
Neend Shayari Romantic
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती…
Note: – Neend Sayari in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !