Motivation Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में Motivational Shayari
जीवन में मुसीबत और परेशानी आती रहती हैं। इनसे हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। इस पोस्ट में कुछ Motivational Shayari हैं जो आपको हिम्मत देंगी।
अगर मुसीबत में कही से थोडा Motivation मिल जाये तो , मुसीबत से लड़ने का हौसला मिल जाता है। अगर आपके कोई अपना अगर Demotivate हो रहा है तो उसे ये पोस्ट जरूर शेयर करे।
Motivational Shayari
What is in Post
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं
Motivational Shayari
तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो
सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है, जिस मछली में जान होती है, वो अपना रास्ता खुद तय करती है
कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है, एक साइलेंस और दूसरा स्माइल
Motivation Shayari
अपने मन को कंट्रोल करो, इससे पहले की मन आपको कंट्रोल करे
नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है, लेकिन पड़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है
सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो
कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले, चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले, लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।
अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।
जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते उनकी बातों को पर्सनली मत लो।
अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ।
सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता।
Note: Motivation Shayari येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !