मोहब्बत जिसको हो जाये उसकी हर शाम रंगीन हो जाती है। दोस्तो आज आपकी मोहब्बत को आवाज देने के लिए कुछ चुनी हुइ बेहतरीन Mohabbat Shayari लेकर आये है।आप इस मोहब्बत की शायरी अपने किसी खास को ओर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। मोहब्बत वाली शायरी पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। आज की पोस्ट में हम आपके लिये खास होने वाली है। इन शायरी को शेयर करके आप अपने दिल की बात को आसानी से बता सकते हैं।
Mohabbat Shayari
What is in Post
याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं…
मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में …अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
बेवजह है तभी मोहब्बत है,वजह होती, तो साजिश होती…
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी
टूट जाते हम भी पत्थर की तरह
अगर तुम्हारी मोहब्बत ने हमे सभाला न होता
जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है,
तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है।
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं,
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ,
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही,
बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ।
इतनी मोहब्बत ना सिखा ऐ ख़ुदा
कि तुझसे ज़्यादा उसपे ऐतबार हो जाए,
दिल तोड़ के जाए वो मेरा
और तू मेरा गुनाहगार हो जाए।
जरूर पढ़ें:-
Pyar Mohabbat Shayari
दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो,
मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो,
अपनी हथेली को कभी गौर से देखना,
खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो।
कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते,
कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
Shayari Mohabbat
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
हां बसे हो तुम जगह न पूछिये
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो,
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
जरूर पढ़ें:-
किसी के प्यार को पा लेना ही
मोहब्बत नहीं होती है । किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती हे
Shayari Mohabbat ki
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
जीना मरना हो साथ तेरे
कभी सांस न तुझसे जुदा हो..
तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ
तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो..
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
Mohabbat Sad Shayari
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !
ये भी पढ़ें
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !
होती है बड़ी जालिम एक तरफा मोहब्बत,
याद तो आते हैं,
पर याद नहीं करते..!!
कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ,
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं।
Kaash Yeh Khwahish Poori Ho Ibadat Ke Bagair,
Woh Aake Gale Laga Le Meri Ijaajat Ke Bagair.
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।

Use Coupon Code:-hindiquotes
Use this coupon when placing an order to get the first month of hosting for only 1 penny.
Note: – Mohabbat Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !