महाशिवरात्रि | Mahashivratri Status | Mahashivratri Quotes in Hindi
Mahashivratri Kab Hai ?
What is in Post
महा शिवरात्रि एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है जो हर साल विनाश और उत्थान के हिंदू देवता भगवान शिव की श्रद्धा में मनाया जाता है।
प्रत्येक चंद्र मास की 13वीं रात और 14वें दिन शिवरात्रि मनाई जाती है। महा शिवरात्रि है जिसका अर्थ है “शिव की महान रात”। यह वसंत के आगमन से ठीक पहले होता है, आमतौर पर पश्चिमी कैलेंडर में फरवरी या मार्च में होती है। इस वर्ष शिवरात्री 1 मार्च मंगलवार को मनाई जाएगी ।
क्यो मनाते है शिवरात्रि
कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव का विवाह पार्वती से हुआ था। यह भी माना जाता है कि महाशिवरात्रि की रात, भगवान शिव ने तांडव नृत्य किया था।
कैसे करे शिवरात्रि की पूजा
इस पवित्र दिन पर, भक्त उपवास करते हैं और अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए श्लोकों का जाप करते हैं। भक्त शिव लिंग पर दूध, पानी, बेल के पत्ते और फल चढ़ाकर पारंपरिक पूजा करते हैं और ‘शिवजी की जय’ का जाप करते हैं। महा शिवरात्रि का उत्सव घर पर स्नान या गंगा जैसी पवित्र नदी में स्नान के साथ शुरू होता है।
Mahashivratri Status
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
Happy Mahashivratri
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो,
तो रुतबे में गरूर तो होगा !!
लोग तो लड़कियों के #आशिक होते है,
हम तो सिर्फ #महादेव के दिवाने हैं !!
Happy Mahashivratri Images
फ़िदा हो गया हूँ तेरी हर एक अदा पे #शंभू,
अदाए लाखो तेरी, और बेताब एक दिल में !!
तिलक धारी सब पे भारी
जय श्री महाकाल, पहचान हमारी
Mahashivratri Wishes
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
Mahashivratri Wishesh
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा #शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग..!
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ..!!
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला जिसका देवों के देव महादेव हो रखवाला..!!
ऊंचे ऊंचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम है, कैलाश के वासी भोलेनाथ हम सब करते तुझे प्रणाम है.!!
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर…! कि खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
Note: Mahashivratri status पर येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए ओर आप अगर शिव भक्त है इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !