Mahakal Status | Mahakal Status in Hindi | Mahakal Shayari
आज हम आप सभी बाबा महाकाल के भक्तों के लिए Best 150+ Mahakal Ki Shayari in Hindi | महाकाल स्टेटस हिंदी लेके आये हैं बाबा महाकाल के भक्त भी बाबा की तरह ही मतवाले होते है। जो बाबा महाकाल का नाम सुनते ही मस्ती में झूम उठते है आज आपके लिए बाबा महाकाल पर लिखी गई कुछ खास शायरी ,Mahakal Status Mahakal Shayari आपके साथ शेयर कर रहे है।
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए, हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महादेव के भक्त आ गए.

परवाना हूँ उज्जैन की शाम का
दीवान हूँ महाकाल नाम का।
जय श्री महाकाल।

हम दिल अपना साफ रखते हैं
क्योंकि हमारी धड़कन
में महादेव बसते हैं..!

ना जीने की खुशी ना मौत का गम । जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।
Mahakal Status in Hindi
जब रास्ता और वास्ता
दोनों महादेव से जुड़ जाए
तो इंसान कभी टूट नही सकते..!

काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो..!! -जय श्री महाकाल
Mahakal Status

मेरा गुरु भी शिव,
मेरा गुरूर भी शिव
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है, महाकाल और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है..!!
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महाकाल की अवाज आती है रूक मै आता हूँ..!!

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा, कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा

तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.!

मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है।

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है, तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का..!!

हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं था..!! -जय महाकाल
Mahakal Shayari
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.!
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!!
Shayari Mahakal
जब हर तरफ अंधेरा था तब सिर्फ तू ही मेरा था। जय श्री महाकाल
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
मेरे महाकाल जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है..!!
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से..!
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
कहते हैं कि वक्त बड़ा बलवान है जनाब हम कहते हैं हर वो शख्स बलवान है जिसका भरोसा मेरा महाकाल है…
क्या करु मैं अमीर बन कर,
मेरा महादेव तो फकीरो का दिवाना है.
Mahakal Attitude Shayari
हम बड़े नही हैं हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है
वो बहुत बड़ी है.!