Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
आंखे जब भी मैं बंद करू तेरा ही ख्याल आता हैलब्ज़ जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है ।।
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है..
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
What is in Post
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी क्या चीज है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही ज़िन्दगी बन गई।।
Heart Touching Love Shayari For Girlfriend in Hindi
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
Sad Love Shayari For Girlfriend in Hindi
मै तुम्हारी मिसाल दे दूँ, मगर जान
ज़ुल्म ये है की, बेमिसाल हो तुम।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है..!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!
Note: – Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !