Khamoshi Shayari हर इंसान अपने दिल की नाराजगी को किसी ना किसी से साझा तो जरूर करना चाहता है. लेकिन जब कोई खामोश होता है तो वह सबसे ज्यादा अपने आप से बातें कर रहा होता है, हर बार यह मुमकिन भी तो नहीं होता कि उसे अपने दिल के करीब कोई मिल जाए. जिससे आप अपने दिल की बात कह सके।
वही अगर आप का कोई चाहने वाले आप को की जबाब न दे ,तब उसकी ख़ामोशी आपके दिल का जैसे बोझ बढ़ा देती है. इसी जिंदगी के उतार चढ़ाव में आपके ख़ामोशी में आपके साथ हम कुछ आपके दिल का बोझ को कम करना या आपकी ख़ामोशी को आवाज़ देना ही हमारे इस पोस्ट लिखने का मकसद है।
इस पोस्ट में आपको जुड़े Meri Khamoshi Shayari,Shayari on Khamoshi ,Khamoshi Shayari in Hindi खामोशियाँ शायरी काफी अच्छी शायरी मिलेगी।
Khamoshi Shayari in Hindi
जब कोई बाहर से खामोश होता है,
तो उसके अंदर बहुत ज्यादा शोर होता हैं
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह.
अब अल्फ़ाज नहीं बचे कहने को
एक वो है,जो मेरी ख़ामोशी नहीं समझती।
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये “ख़ामोशी” क्या चीज़ है
खामोशियाँ शायरी
What is in Post
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है।
Meri Khamoshi Shayari
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
इश्क की राहों में जिस दिल ने शोर मचा रखा था,
बेवफाई की गलियों से आज वो खामोश निकला.
कभी ख़ामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे,
हम उतना याद आयेंगे, जितना तुम मुझे भुलाओगे.
Shayari on Khamoshi
मेरी आवाज़ किसी शोर में गर डूब गई मेरी खामोशी बहुत दूर सुनाई देगी..
Meri Khamoshi Quotes Hindi
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते !
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए,
एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए..
Khamoshi Shayari in Hindi
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।
बातें किया कीजिए गलतफहमी दूर करने के लिए
क्योंकि ख़ामोशी से उलझे रिश्ते सुलझा नहीं करते.
Khamoshi Quotes Hindi
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं और शोर भी हैं,
तूने गौर से नहीं देखा, इन आखों में कुछ और भी हैं.
Dard Khamoshi Shayari
कोई तो हो जो घबराए मेरी खामोशी से,
किसी को तो समझ आए मेरे लहज़े का दुःख…
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की हसरतो को,
बाकी सारी बातें अच्छी हैं तेरी तस्वीर में।
बडी लम्बी खामोशी से गुजरे हैं हम…
किसी से कुछ कहने की कोशिश में…!!
Sad Emotional Shayari in Hindi on Khamoshi
शिकवा शिकायत ही कर डालो के कुछ वक़्त कट जाए,
होंठो पर आपके सनम यह खामोशी अच्छी नहीं लगती।
यूँ तो एक आवाज़ दूँ.. और बुला लूँ तुम्हें,
मगर कोशिश ये है कि.. खामोशी को भी आज़मा लूँ ज़रा।
उसे लगता है कि मुझे उसकी चालाकियॉं समझ नहीं आती
मैं बड़ी ख़ामोशी से देखता हूँ उसे अपनी नजरों से गिरते हुए ।
रुतबा तो ‘खामोशियों’ का होता है,
अल्फ़ाज’ का क्या, वो तो मुकर जाते हैं, हालात देखकर ।
Teri Khamoshi Shayari
खामोशियॉं बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं ।
अज़ीब है खामोशियाँ कमाल है खामोशियाँ ।
है कहीं ज़वाब तो कहीं सवाल है खामोशियाँ ।
हर जज़्बात कोरे कागज़ पर उतार दिया उसने,
वो खामोश भी रहा और सब कुछ कह गया।
शोर तो दुनिया वालों ने मचाया है हमारे कारनामों का,
हमने तो जब भी कुछ किया ख़ामोशी से ही किया है।
ये भी पढ़े:-
- आप से ही है जीना | Wishes For Marriage Anniversary in Hindi for Husband
- Good Morning Quotes in Hindi
Note: – खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari | खामोशी चुभती हैं कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !