Intezaar Shayari Best 25+ Intezaar Shayari | बेहतरीन इंतज़ार शायरी
वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा,मैं इंतज़ार ना करता तो क्या करता,वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से मैं एतबार ना करता तो क्या करता।
इंतजार है मौके का हिसाब होगा हर धोखे का
तड़प कर देखो किसी की चाहत में तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है
हटती नहीं निगाहे मेरी मंजिल से इंतजार करो कुछ अलग ही होगा
Shayari on Intezaar इंतजार पर शायरी
What is in Post
बस थोड़ा इंतजार कर लो किसी का दिल बदलेगा तो किसी का दिन
जो करना है आज कर लो कल तो खुद भी कल के इंतजार में है
जिंदगी जीने के लिए मिली थी मैंने उसके इंतजार में गुजार दी
इन्तज़ार करेंगे उन पलो का हम भी बेचैनी से जब तेरे फ़ैसले तुजे तडपायेंगे बहुत
2 line intezaar shayari इंतजार शायरी 2 लाइन
तेरे आने की क्या उम्मीद मगर कैसे कह दूं कि इंतजार नहीं
उम्मीद भी बड़ी कमाल की चीज होती है सब्र गिरवी रख इंतजार थमा देती है
ख्वाब सजाकर उसका इंतजार करता रहा मैं
कुछ इस कदर उस बेवफा से प्यार करता रहा मै
इंतज़ार शायरी Intezaar Shayari
जीवन भर लोग जिस चीज के आने का इंतजार करते हैं वह चीज़ मौत है
फुर्सत मिले तो याद कर लेना हमे,
की हम तेरे इंतजार में जी रहे हैं
कभी-कभी 1 दिन का इंतजार सालों जैसा लगता है
मेरी आधी जिंदगी तेरी आरजू में और आधी जिंदगी तेरे इंतजार में गुजर गई
मौत पर है यकीन उन पर भी भरोसा है देखते हैं पहले कौन आता है दोनों का इंतजार है
एक आह भरी होगी हमने ना सुनी होगी जाते जाते तुमने आवाज तो दी होगी
तुम आओ कभी दस्तक तो दो दर-ए-दिल पर
अगर प्यार पहले से कम हो तो सजा-ए-मौत दे देना
यू ही भटकती रहती है चाह तुझसे मिलने की,
न ये दिल ठहरता है न ये इंतजार रुकता है
अगर आपको हर किसी की आंखों में अच्छा बनना है तो मौत का इंतजार कीजिए
इंतजार हमे सुकून का था लोगो को लगता रहा हम किसी खास के इंतजार मैं है
बगैर जिसके एक पल भी गुजारा नहीं होता, सितम देखिए, वो शख्स ही हमारा नहीं होता
देखी दरार मैंने आज आईने में पता नहीं शीशा टूटा था या मैं
वक्त का इंतजार कीजिए जनाब इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आएंगे
इंतजार कीजिए उस वक्त का जब पाशा आपके हाथों में होगा
Intezaar Shayari
सही वक्त का इंतजार करो रास्ते भी हमारे होंगे और मंजिल भी
Note: intezaar shayari येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !