Instagram पर दिखाओ Attitude, Instagram Shayari ,instagram attitude shayari
जब चलना है अपने पैरों पर…तो भरोसा क्यूँ करना गैरों पर
पास रानी नहीं है तो क्या हुआ राज जो आज भी हम लाखों के दिलों पर करते है।
मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना! उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।
शुकुन ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!
नजरिया बदलो, नजारे भी बदलेंगे… ये ज़िंदगी है यहाँ तेरे दर्द के भी दीवाने मिलेंगे।
Instagram Attitude Shayari
What is in Post
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…
आदते बुरी नहीं! हमारे शौक ऊँचे हैं, वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि, हम देखे और पुरा ना हो!!
बेटे खेल तो बहुत अच्छा खेला तूने पर बंदा गलत चुन लिया ।
धूप तो नाम बदनाम है जनाब यहाँ लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही जलते है
Instagram Shayari
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
हमारी शराफत का अंदाज़ा तुम कैसे लगाओगे, हम तो बदला भी बड़ी शराफत से लेते है !!
Attitude Shayari
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है,
मौत को तो लोग वैसे ही बदनाम करते रहते है !!

हमारे सामने आवाज़ नीची ही रखना,
क्योकि बच्चे गोद लेने से कोई बाप नही बन जाता !!

हमें पसन्द नहीं चालाकी जंग में भी यारो… जिसे निशाने पे रखते हैं, बता के रखते हैं…
Instagram Shayari
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो , जिस दिन हम बदमाश हो गए…कयामत आ जाएगी।

आसान नहीं है मुझे गिराना…मेरे दोस्त!
मैं चलना ही ठोकरों से सीखा है
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
तास का जोकर और अपनों की ठोकर, अक्सर बाज़ी घुमा देती है !!
Instagram Bio Shayari
मिलेंगे तुझे एक दिन तेरी अकड़ को तोड़ने के लिए।
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है
चाहते तो है मासूम बने रहना ये दुनियाँ है कि समझदार किए जाती है।
उलझोगे नहीं तो सुलझोगे कैसे बिखरोगे नहीं तो निखरोगे कैसे
मिली है ज़िंदगी तो कुछ मकसद भी रखो सिर्फ साँसे लेकर वक्त बिताने को ज़िंदगी नहीं कहते!
जिंहोने वक्त देखकर साथ छोड़ा है उन्हे..वक्त आने पर हाथ जोड़ने पर मजबूर कर दूंगा!