100 Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi शादी की सालगिरह मुबारक हो।Happy Anniversary Quotes
Happy Marriage Anniversary लिए शुभकामना संदेश लिखे है, हर साल हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है.इसीलिए हमने आप सब की सहायता करने के लिएHappy Marriage Anniversary हिंदी शायरी के बहुत अच्छे अच्छे संदेश लिखे है.सालगिरह एक जोड़े के लिए एक बहुत ही खास दिन है। यह दिन एक जोड़े के लिए शायद सबसे अच्छा दिन है।
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन….इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं happy marriage anniversary
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई
happy marriage anniversary
आज के इस शुभ दिन पर
आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।
Happy Anniversary wishes Hindi
What is in Post
फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें देखो कितनी प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे.
Happy Anniversary wishes to a couple
ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है आप दोनों को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है.
100 Best Love Sayari जो सीधे दिल में उतर जाये
मुस्कुराइए और हमेशा साथ रहिये
आप बने हैं एक-दूजे के लिए…..
सदा जमाने से यह बात कहिए
happy marriage anniversary
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Anniversary Quotes
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हैप्पी एनिवर्सरी शायरी
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Anniversary Quotes
happy wedding anniversary wishes
Anniversary Wishes for Couple
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ, आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Anniversary Wishes in Hindi
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें,यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,जीवन भर यूं ही बंधा रहे,किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
ये भी पढ़े:-
- Free Amazon and Netflix Share | Refer करे औऱ फ्री शेयर जीते
- भारतीय जेम्सबोंड अजित डोभाल के रोमांचक किस्से ।
- गुलजार साब की बेहतरीन शायरी ।
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi To Wife
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है,एहसास ही बहुत है तेरे होना का,मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
happy anniversary wishes to friend
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
इस शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते हैं। क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह।
Note: Happy Anniversary Wishes in Hindi येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Great Work! Many wishes in one page! Thanks for sharing.
Thanks
Nice article, thanks for sharing this kind of Shayari. it is really helpful. Read also – https://odishashayari.com/anniversary-shayari-for-husband/