happy janmashtami status in hindi
जन्माष्ठमी के इस पर्व को और खास बनाने के लिए लोग अपने चाहने वालों को मैसेज भेजते हैं। आप भी कृष्ण जन्माष्टमी पर इन चुनिंदा मैसेज के ज़रिए अपने परिवार मित्रो और कृष्ण भक्तों को दे कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई। happy janmashtami status in hindi पोस्ट पर आपको जन्माष्ठमी मनभावन बधाई संदेश मिलेंगे।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी
कृष्णा जिनका नाम , गोकुल जिनका धाम , ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम , जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
तूने मुझ पर सांवरे कोई कमाल कर रखा है,
पर सच तो यह है कि तूने ही मुझे संभाल रखा..!!
Note: – happy janmashtami status in hindi ये जानकारी आपको केसी लगी,आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !