Happy Anniversary Wishes To wife In Hindi
आपके लिए, हमने आपकी पत्नी को बेहद खास महसूस कराने के लिए रोमांटिक शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं शेयर की हैं। एक पति के रूप में, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपनी पत्नी के साथ यादगार पलों को मनाएं। कभी-कभी पुरुषों के लिए आपके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होता है, हमने आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए Happy Anniversary Wishes To wife के संदेश लिखे हैं। अगर आप पत्नी को anniversary पर गिफ्ट भेजने में कंफ्यूज है तो आप Gift For Wife विजिट करे।
यदि आप अपनी पत्नी के लिए Anniversary कुछ खास करना चाहते है कि उसके लिए हर लम्हा खास बन जाएं तो हमने यहां पर शेयर किये है। आप उन्हें अपनी पत्नी को बधाई के रूप में जरूर भेजे।
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary Sweetheart
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
मेरी हर खुशी, हर बात तेरी हैं, साँसो में छुपी हर सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकता तेरे बिन, धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही मेरे दिल की बात समझ जाती हो…Happy Anniversary My Love ❤
कभी कम न होगा ये प्यार। हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते। शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
जिंदगी की सारी मुश्किलो से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
Happy Anniversary to my Wife
What is in Post
प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर
मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।
Happy Anniversary Quotes
ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो…
Anniversary Wishes for wife in hindi
ख़ुदा ने बड़े ही फ़ुरसत में आपको बनाया होगा तभी तो तेरे चेहरे में मुझे ख़ुदा नज़र आता है, न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, !!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
Loot Deal Breado Clearance Sale 👇👇
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
Shayari for wife in hindi
तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है ।
Happy Anniversary Dear
जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पाकर…
Happy Anniversary My Love
धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,बताये तो कैसे बताये आपको मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary My Life
Happy anniversary wishes to wife in Hindi
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता
Love you Forever
Happy Anniversary Wishes To wife In Hindi
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
Today is the day two hearts turned to one, thank you for all the love you have brought to my life.
ज़िंदगी में ना खुशियों की कमी हो पैरों तले आपके फूलों की जमीं हो जब भी आये आपकी आँखों में आँसू तो वो बस खुशियों की नमी हो ।
Romantic shayari for wife
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को सबसे ख़ुशनसीब पाया, तमन्ना थी इक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
सालगिरह मुबारक हो।।
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो ||
जब जोड़ी बनी थी हमारी, तब चाँद भी शर्माया होगा, लोग बताते हैं चाँद को प्यारा, पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
Happy Anniversary Wife
हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे, हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।।
हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।।।
पत्नी को सालगिरह का गिफ्ट यहाँ देखे ♥ Click Here
जरूर पढे:-
- पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी
- Good Morning Love Images For Wife
- पति को शादी की सालगिरह की शुभकामना
- Happy Wedding Anniversary
- सबसे ज्यादा शादियां होती है अक्षय तृतीया को
अधूरा हूं मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना…
Happy Wedding Anniversary
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary Sweetheart
happy anniversary to my wife
दुःख कितना भी हो, खुशी तो सिर्फ तुम हो Happy Marriage Anniversary Thanks for Being my Better Half
तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Anniversary Wishes To wife In Hindi
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है, एहसास ही बहुत है तेरे होना का,मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
Happy Anniversary
I Love You My Dear Wife
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear!
Anniversary Gift idea
Note: Happy Anniversary Wishes to Wife in Hindi येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !