Good Night Shayari in Hindi | Subh Ratri with Love | प्यार भरा गुड नाइट
सोते समय किसी को यह बताने से बेहतर क्या हो सकता है कि हम आपको भूले नहीं हैं? सामने वाला भी जानता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत है, और वह विशेष महसूस करता है। इसलिए आज की रात को खूबसूरत बनाएं और उन्हें शुभ रात्रि की शुभकामनाएं Good Night Shayari भेजे।
नींद आयें या न आयें चिराग बुझा दिया करों, यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नही जाता है
इस प्यारी सी “रात” में, प्यारी सी “नींद” से पहले, प्यारे से “सपनों” को आशा में, प्यारे से “अपनों” को, मेरी तरफ से एक प्यारी सी – Good Night
Good Night Image
What is in Post
क्या आप सोने वाले हैं? रूकियें तो मुझे Good Night कहना हैं.
चाँद पर हैं Light, बोले तो हो गयी Night, तो बंद करने का Tube Light, और सो जाना Keep Quite
आजकल रात में नींद आखे बंद करने से नही, मोबाइल बंद करने से आती हैं
रातभर सपने देखने से कुछ नही होता हैं, अच्छे कर्म ही जीवन में बदलाव लाते हैं.
जिस व्यक्ति के जीवन में शिकायतें कम हैं वही अधिक से अधिक सुखी हैं।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती हैं, और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं – Good Night
अगर आपकी गर्लफ्रेंड “Good Night” बोलने की आधें घंटे बाद तक आपका सर नही खाती तो यकीन मानिए वो किसी और की गर्लफ्रेंड हैं।
Good Night Shayari
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती… सोते वही लोग हैं जिनके पास किसी की यादें नही होती…
Good Night – सुबह फिर परेशान करूँगा अगर परेशान ना करू तो समझ जाना कि मैं अभी सो रहा हूँ.
रात में नींद भले ही कितनी गहरी हो जाए पर ख़्वाबों को जगा के सोया कर. Good Night
दुःख को सुख में बदलते रहिये, धीरे-धीरे ही सही चलते रहिये.
अवसर की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते हैं – गुड नाईट
ज़ब रातें लम्बी लगने लगे तो समझो कि ठण्ड आ गयी और जब राते छोटी होने लगे तो समझों कि आपको प्यार हो गया…
Good Night Photo
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको,
मगर हम आपसे मिलने को तरसते हैं
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
कि शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा
Good Night Status
हर रात आपके पास चाँद का उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी याद के सहारे,
ऐसा कोई सपनों को सजाने वाला हो
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
Good Night Images in Hindi
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
Subh Ratri Shayari
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है गुजारिश है, ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.
गुड नाईट
Good night Subh Ratri in Hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
अब तो धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
Good Night!
Note: – गुड नाईट शायरी आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !