Galti Shayari
गलती ये नहीं की बेइंतेहा इश्क़ हुआ,
मलाल ये है की बस तुमसे ही हुआ
जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो वजह।
तेरी नज़र अंदाजगी से पता चलता है
कोई …….गलती हुई है हमसे।
किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें,
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी
दुनिया में सब चीज मिल सकती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती।
जब वो मुझे इक गलती की वजह से छोड़ गया,
तो ऐसा लगा जैसे सदियों से वो मेरी गलती की तलाश में था।
लेकिन आप कब गलत थे यह सब याद रखते हैं
जो लोग अपना दिल हमेशा साफ़ रखते हैं.
Galti Shayari in Hindi
What is in Post
इसलिए दिखता गलत हूँ मैं.
किसी को अपना कैसे मानेंगे
तो साहब गलती उसकी नहीं आपकी है।
जब एक दिन गलती से उसने एक सच बोला था…!!
Galti Par Shayari
मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं
बस गलती से इश्क हुआ था…
khud ki galti shayari
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बतादो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो….
Galti Shayari पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook , WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ! Image source