Galti Ka Ehsaas Shayari मेरे इस पोस्ट के लिखने का मकसद यह है कि अगर भूल से कोई गलती हो जाए, तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि वक्त जैसा भी हो बदलता जरूर है इसलिए अच्छे वक्त में आपसे कोई ऐसी गलती ना हो जाए जो बुरे वक्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दे।
What is in Post
Galti Ka Ehsaas Shayari Images
तरस गए हम कुछ.सुनने.को.तेरे लब से
.प्यार की बात.ना.सही, कोई शिकायत.ही कर दो
वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका हो…
दुनिया तो बस आपकी
एक गलती का इंतजार कर रही है!
ये भी पढ़े:-
Best 25+ Galti Ki Maafi Shayari | Galti Quotes in Hindi
Best 25 Galti Shayari | Galti Shayari in Hindi |गलती शायरी
जिंदगी की यही सच्चाई है | Best Reality Life Quotes in Hindi
Apni Galti Ka Ehsaas Shayari
जान- जान कहकर, उसने हमारी ही जान ले ली,
शायद गलती, हमारी ही थी।
जो उन्हें अपनी जान, हद से ज्यादा ही दे दी।।
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफ़ी पर अटके हुए हैं
Good Morning Quotes in Hindi
चलो अब हम भी मोहब्बत करें,
गलती आप करना, माफ़ी हम मांग लेंगे
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं, किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या, ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
“जो इंसान अपनी गलतियों को ढूंढता है, वही सफल होता है I”
“हर एक गलती आपको आपके सफलता के ओर ले जाती है !”
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते..
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते….
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये…
“हर एक गलती आपको आपके सफलता के ओर ले जाती है !”
Note: – Galti Ka Ehsaas Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !