Best 50+ Dosti Shayari | Dosti Status | दोस्ती पर शायरी
Best Dosti Shayari सच्चे दोस्त ही हमारे दुख सुख में काम आते है। दोस्त वही होता है जिसे हम अपने दिल की बात बेझिझक कह सकते है। ऐसे दोस्तो के लिए अपनी भावना को व्यक्त करने के लिए ये पोस्ट है।इस पोस्ट से आप भी अपने उस दोस्त को भेजे । Best Dosti Shayari या Dosti Ki Shayari आपके दोस्ती के हर पल को यादगार बनाये। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो अपने दोस्त के सोशल पेज पर जरूर शेयर करे।
Dosti Shayari
What is in Post
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना !!
लोग पूछते हैं इतने गम भी खुश क्यों हो मैंने भी मुस्कुराकर कहा दुनिया साथ दे न दे पर मेरे साथ मेरे दोस्त हैं !!
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!
Friendship Dosti Shayari
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है मैं
खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर
दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है
दोस्त बनाने में थोड़ा धीरे चलिए और
उन्हें बदलने में और भी धीरे चलिए !!
एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कही और होना चाहिए था !!
Dosti Shayari Attitude
वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं !!
जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है !!
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो,
धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो !!
रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए !!
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है !!
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना
दोस्ती मोहब्बत से कई गुना बड़ी होती है !!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो !!
दोस्ती का एक सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी होता है कि आपकी बातों को कोई सम्मान देता हैं.
दोस्ती दिल से होती हैं इसलिए इस रिश्तें में ईमानदारी अन्य रिश्तों की अपेक्षा अधिक होती हैं.
मुसीबत में जो साथ देता हैं
वहीं सच्चा मित्र बन जाता हैं
अपने काम, अपने कथन और
अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये
कोई कितना भी परेशान क्यों ना हो, वो दोस्तों के साथ ख़ुश रहता हैं.
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।
Best Dosti Shayari
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी ।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
dosti shayari photo download
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
dosti shayari photo
dosti attitude shayari
ना गाड़ी… ना बुलेट… ना ही रखे हथियार… एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।
dosti ki shayari
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
Dosti Shayari Image
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने .दोस्ती पर
सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा
Sad Dosti Shayari
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
Note: Dosti Shayari येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !