Desh Bhakti Shayari in hindi, देश भक्ति शायरी
अगर आप युवा है तो आप यह जरूर सोचियेगा
कि आपका हर कदम देश की एकता को बढायें
और देश को मजबूत बनायें.
देश की एकता बढ़ाने की ललक होनी चाहिए,
हर युवा में सरदार पटेल की झलक होनी चाहिए.
Desh Bhakti Shayari
What is in Post
धर्म के नाम पर दंगे करना छोड़ दो,
देश के नाता तरक्की के साथ जोड़ दो.
घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करों,
देश की एकता का गुणगान करों.
अनेकता में अटूट एकता है,
भारत देश के यही विशेषता है.
Desh Bhakti Shayari in Hindi
एकता का जज्बा है,
यह देश सबका है.
सोचो, समझो फिर आगे बढों,
किसी के कहने पर आपस में मत लड़ो.
परिवार, समाज और देश की एकता हर किसी
के जीवन में स्थायी सुख-शांति-समृद्धि लाती है.
अनेकता में एकता भारत की ताकत है
इस ताकत को पूरी दुनिया जानती है.
भारत की राजनीति में
बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है,
तभी देश की एकता का सपना साकार होगा.
जाति और धर्म के नाम पर दूसरों को नीचा दिखाते हो,
मुझे बताओ किस तरह तुम देश की एकता बढ़ाते हो?
किसी राजनीतिक दल के भक्त मत बनो,
देश के भक्त बनो जो एकता बढ़ाती है.
जब युवा पीढ़ी खूब पढ़ेगी,
तब देश की एकता बढ़ेगी.
26 January Desh Bhakti Shayari
देश की एकता की जिम्मेदारी युवाओं के
कंधों पर है. युवा को हर क्षेत्र में बड़ी
ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करना चाहिए.
धर्म को अच्छे से पढ़ाया जाना चाहिए,
देश की एकता को बढ़ाया जाना चाहिए.
देश भक्ति जुबान से सब करते हैं पर असली हीरो वो होता हैं जो अपने कर्म से देशभक्ति करता हैं.
Army Desh Bhakti Shayari
दुनिया में वही देश सबसे ज्यादा मजबूत होता हैं जिसके नागरिक अपने देश से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
भारत की विविधता, एकता और अखंडता ही इसकी पहचान हैं.
टूथपेस्ट में नमक हो या न हो लेकिन खून में देश का नमक होना जरूरी हैं.
हमेशा सोचिए कि मैं अपने देश के लिए क्या कर सकता हूँ.
देश से प्रेम करो नफरत के लिए जगह ही नही होगी.
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये वतन है सबका.
देशभक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे “भारतीय है हम”.
देशभक्ति सबके दिल में होती हैं जरूरी नही हर बार बोल कर ही बताई जाय.
Shayari Desh Bhakti
देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति हैं.
Note: – देश भक्ति से भरी शायरी आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !