Breakup Shayari ब्रेकअप शायरी ♥ Heart Touching Breakup Shayari
प्यार में दिल जितनी आसानी से लगता है, दिल उतना जल्दी से टूटता भी है और जब बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड में ब्रेकअप होता है, तो दिल को छू लेने वाली ये ब्रेकअप शायरी बन जाती है सहारा दिल जो टूटे हुए दिल को तोड़ता है। आइए जुड़ें।
लेकर मेरा नाम वह मुझे कोसता है नफरत ही सही
पर वो मेरे बारे में सोचता है
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िंदगी हमने
सोचो अगर तुम इश्क करते तो क्या करते हम
मुझे पूरा समझने की चाहत में,
लोग बीच में नफरत करने लगते हैं
Heart Touching Breakup Shayari
What is in Post
गुजरे हैं तेरी मोहब्बत में कुछ इस मुकाम से
नफरत सी हो गई है इश्क के नाम से
मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था नफरत क्यों करूं,
अगर उसने दिल तोड़ दिया
Breakup Shayari in Hindi
मोहब्बत में वफा का गुरुर जब टूटता है,
तो सबसे ज्यादा नफरत खुद से होती है
पहले प्यार, फिर दर्द, फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह किया उसने मुझको
Sad Shayari in
नफरतों के लिए यहां वजह ढूंढी जाती है
बिना किसी वजह सिर्फ यहा मोहब्बत होती है
कोई तो हाल-ए-दिल अपना समझेगा
हर किसी को नफरत हो जरूरी तो नहीं
ना मेरा इश्क कम हुआ ना उसकी नफरत,
अपना – अपना फर्ज था दोनो अदा करते गए
ब्रेकअप शायरी
यह जिंदगी भी कट गई खाली हाथ,
वो नफरते पालते रहे और हम इश्क निभाते रहे
वो कमबख्त मेरे प्यार के तो क्या,
मेरे नफरत के भी काबिल न था..
बनावटी प्यार ना कर, इससे अच्छा
नफरत ही कर लेकिन दिल से कर
Breakup Shayari
जो हमारी नफरत के भी काबिल न थे
हम उसी से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे
नफरत है मुझे उस प्यार से,
जो प्यार मैंने कभी तुमसे किया था
बस इतनी से ही कहानी थी मेरी मोहब्बत की
मौसम की तरह तुम बदल गयें और मैं
फसल की तरह बर्बाद हो गया…!!!
Breakup Shayari in Hindi
माना कि मैं अमीर नही हूँ, यह बात सच हैं…
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो,
उसका हर गम ख़रीद सकता हूँ !!!
पास आने की ख्वाईशें तो बहुत थी मगर
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में हैं…
Sad Breakup Shayari
कोई नही हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ देर रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं.
इतना रूलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गयें,
दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दियें रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गयें.
Heart Touching Breakup Shayari
मेरी मोहब्बत आधी रह गई,
पर उसका टाइमपास पूरा हो गया…
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे…
ना जाने क्यों तन्हा से हो गयें हैं तेरे जाने के बाद…
लगता हैं आजकल भगवान ने दिल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट चाइना को दे रखा हैं !!!
बड़ी जल्दी टूट जाता हैं…!!!
वो रो-रोकर कहती रही मुझे नफरत हैं तुमसे,
मगर आज भी मेरे दिमाग में एक सवाल आता हैं कि
नफरत ही था तो वह रोई क्यों?
बिछड़ कर एक-दुसरे से हम कितने रंगीले हो गये…
मेरी आँखे लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गयें…!!!
Note: – Breakup Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !