Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर,
कभी ना मिले कोई गम,
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे
मिठाइयों से अपने परिजनों संग.
जन्मदिन की शुभकामनायें!
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
ये ही है मेरी आरज़ू”
।।जन्मदिन की शुभकामनाये।।
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
हैप्पी बर्थडे!
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो”
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।
“Happy Birthday”
भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन
खुशी खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहाँ फूलो भरी बरसात हो
जन्मदिन की बधाइयाँ
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
आपको जीवन भर में खुशियां मिले
और आपका हर दिन एक खास दिन हो !
बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
आपके जन्मदिन पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों !