Bharat Gas Mobile Number Change करने के लिए दो तरीके हैं या तो आप एक फॉर्म भर के उसे Bharat Gas के ऑफिस मैं दे आये या फिर आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपके पास पुराना मोबाइल नंबर या फिर गैस कनेक्शन का SV (सब्सक्रिप्शन नंबर ) जो आपको गैस पासबुक पर लिखा मिल जाएगा।
Bharat Gas Mobile Number Change with Old Number
अगर आपके पास अगर आपका पुराना वाला नंबर है तो सबसे पहले आप दिये गए लिंक पर क्लिक करे । ये आपको Ebharat Gas की साइट पर मोबाइल अपडेट पेज पर ले जाएगी। लिंक पर क्लिक करे। इस पेज पर सबसे ऊपर लिखे रजिस्टर मोबाइल नंबर में अपना पुराना नंबर डाल कर सबसे नीचे लिखे capcha को fill करे। ओर continue बटन को दबाये।
अगले पेज पर आपको वेरिफाइ With मोबाइल नंबर पर क्लिक करे। जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी। OTP वेरीफाई करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। इसपर लिखे पुराने नंबर को डिलीट करे। नया नंबर डालकर वेरीफाई with OTP करे। ध्यान रखे इस बार OTP आपके नए नंबर पर आएगी।
OTP डालते ही आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा। और नंबर अपडेट का मैसेज आपके नंबर पर आ जायेगा।
Bharat Gas Mobile Number Change with SV Number
अगर आपके पास अगर आपका पुराना वाला नंबर नही है तो आप सब्सक्रिप्शन वाउचर नम्वर डालकर वेरीफाई करे। सबसे पहले आप दिये गए लिंक पर क्लिक करे । ये आपको Ebharat Gas की साइट पर मोबाइल अपडेट पेज पर ले जाएगी। इस पेज पर सबसे ऊपर लिखे रजिस्टर मोबाइल नंबर एवम LPG ID को खाली छोड दे।
Drop Down लिस्ट से आपका State सेलेक्ट करे। फिर अपना जिल्ला एवम लास्ट में जिस डिस्ट्रीब्यूटर के पास आपका कनेक्शन है उसे सेलेक्ट करे। Consumer नंबर में अपना ग्राहक संख्या डाल कर Captcha Fill करे। अब continue बटन दबाये। अगले पेज पर आपको वेरिफाइ With मोबाइल नंबर की जगह वेरीफाई with सब्सक्रिप्शन वाउचर पर क्लिक करे।
नीचे कॉलम में सब्सक्रिप्शन नंबर यानी SV नंबर डाले। वेरीफाई करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। इसपर लिखे पुराने नंबर को डिलीट करे। नया नंबर डालकर वेरीफाई with OTP करे। ध्यान रखे इस बार OTP आपके नए नंबर पर आएगी। OTP डालते ही आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा। और नंबर अपडेट का मैसेज आपके नंबर पर आ जायेगा।
आप अपडेट मोबाइल नम्वर से Whatsapp बूकिंग करने की प्रकिया यहाँ देखे।
अगर Bharat Gas Mobile Number Change इस पोस्ट से आपको भारत गैस में मोबाइल नम्वर चेंज करने में मदद हुई है। तो इस पोस्ट को like करे और अपने दोस्तों में शेयर करे।