Bharat Gas Booking गैस एजेंसियां अपने ग्राहकों को अब व्हाट्सऐप के जरिए भी रसोई गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा दे रही हैं। हम आज आपको Bharat Gas Booking With Whatsapp भारत गैस बुक करने का तरीका है जैसे कुछ जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।
रसोई गैस सिलेंडर खत्म हो गया और अब गैस एजेंसी में कॉल करने की कोई जरूरत नही है हम आज आप लोगों को बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे WhatsApp के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप से बुकिंग कराने के लिए आपको किस नंबर पर मैसेज करना होगा और बुकिंग का तरीका क्या है, आपको इस विषय में जानकारी देने जा रहे हैं।
Whatsapp Number for Bharat Gas Booking
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गैस बुकिंग करने से पहले आपको अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर सेव करना है।
इसके बाद अपने फोन में WhatsApp ओपन करें और सेव किए नंबर के साथ चैट ओपन करें।
चैट बॉक्स खुलने के बाद Hi या Menu लिखकर भेजिए।
Bharat Gas Booking कैसे करे।
Hi लिखकर भेजने के बाद आपको सामने से मैसेज आएगा कि आप अपनी अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव करें। हर भाषा के आगे एक नंबर लिखा हुआ है, उदाहरण के लिए आप अंग्रेजी भाषा में जानकारी चाहते हैं तो 1 लिखकर भेजें।
- Hi लिखकर भेजने के बाद आपको सामने से मैसेज आएगा
- आप अपनी अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव करें।
- आप गैस सिलेंडर बुकिंग करना चाहते हैं तो 1 लिखकर भेजें !
- अगर आप वो मोबाइल नंबर जो गैस एजेंसी में रजिस्टर है , उससे बुकिंग कर रहे है तो 1 सेंड करे।
- रिप्लाई में आपका गैस बुकिंग हो गई है। साथ में बुकिंग आर्डर नंबर भी आ जायेगा
- इस मैसेज के साथ Paytm Amazon google pay के लिंक मिल जाते है।
अगर आप किसी अन्य का गैस बुकिंग कर रहे है तो
- Hi लिखकर भेजने के बाद आपको सामने से मैसेज आएगा
- आप अपनी अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव करें।
- आप गैस सिलेंडर बुकिंग करना चाहते हैं तो 1 लिखकर भेजें !
- अब आप यहाँ अन्य के लिए बुकिंग 2 सेंड करे।
- अब आप जिसकी बुकिंग करना चाहते है उनका रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखे।
- अब ग्राहक के मोबाइल नंबर पर आयी OTP दर्ज करे
- रिप्लाई में आपका गैस बुकिंग हो गई है। साथ में बुकिंग आर्डर नंबर भी आ जायेगा
- इस मैसेज के साथ Paytm Amazon google pay के लिंक मिल जाते है।
ये भी पढ़े:-
भारत गैस कनेक्शन में नाम चेंज कैसे करवाये। भारत गैस का नया कनेक्शन कैसे ले।
भारत गैस का कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे।
भारत गैस कनेक्शन में एक से दूसरा सिलेंडर कैसे ले।
भारत गैस कनेक्शन में नाम चेंज कैसे करवाये भारत गैस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे।