हेलो दोस्तो कैसे हो आप आज में आपके लिए Status On God Trust in Hindi में लेकर आया हु ! आप यह तक आये हैं, यानी ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको भी भगवान पर भरोसा है । भगवान पर भरोसा रखने वाला कभी जिंदगी में हारता नही। क्योकि उसके साथ उसका भगवान खड़ा है। Status On God Trust in Hindi के अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने उस खास दोस्त को जरूर शेयर करे।
Status On God Trust in Hindi
जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये समझ लेना उपर वाला आपको कुछ बेहतर देना वाला है ।
रोज़ाना सुबह उठकर एक बार उस उपर वाले का धन्यवाद ज़रूर करे जिसने आपको एक और नया दिन दिया है।
पता नहीं कैसे परखता है मेरा ईश्वर मुझे मुश्किल इम्तिहान भी लेता है और असफल भी नहीं होने देता
Status on God Trust
भगवान, मुझ पर बस इतनी कृपा बनाये रखना
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती, जिसका ईश्वर पर अटूट विशवास होता है।
Trust on God Quotes in Hindi
अदृश्य वायरस तुम्हे डरा सकता है तो अदृश्य ईश्वर बचा भी सकता है !
कोई मुसीबत पड़े तो याद करना सलाह नही साथ दूंगा !
कैसे कह दु की मेरी हर पुकार बेकार हो गयी ! मै जब भी रोया मेरे श्याम को खबर हो गयी !
Note: –Status On God Trust in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !