Bewafa Shayari Image
Bhula Denge Tumhe BhI Jara
Sabr To Karo
Tumhaare Tarah Bevapha Hone Mein
Thoda Wakt To Lagega
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे, जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
Sikh Kar Gaya Hai Wo Mohabbat Mujhase,
Jis Se Bhi Karega Bemisaal Karega.
मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
Mili Bhi To Kya Mili Ban Ke Bevafa Mili,
Itane To Mere Gunaah Na The
Jitanee Mujhe Saja Milee
.
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
kya jaano Tum Bewafayi Ki Had Dosto
Wo Hamse Ishq Sikhati Rahi Kisi Or Ke Liye
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।
HasIno Ne Haseen Banakar Gunaah Kiya,
Auron Ko To Kya Hamako Bhi Tabaah Kiya,
Pesh Kiya Jab Gazalon Mein Hamane Unake Bewafai Ko,
Auron Ne To Kya UnhoneBhei Waah-Waah Kiya.
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
Bewafa Shayari Image Download
What is in Post
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के..
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा।
अगर दुनिया में जीने की चाहत न होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनायी न होती,
इस तरह लोग मरने की आरजू न करते,
अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई न होती।
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
Bewafa Shayari Photo Download
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली…
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता !
हमें उनको अपना बनाने की जिद थी,
अच्छा हुआ वो पहले ही हो गई बेवफा ,
वरना उन्हे पाने को जमाना जलाने की जिद थी।
Note: – Best Bewafa Shayari Imageकैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !