Best Struggle Motivational Quotes In Hindi
अगर आपको स्ट्रगल के दिन में कोईमोटीवेट करे तो समझना आप अच्छे लोगो के साथ है। क्योकि अगर आपको मोटिवेशन मिल जाये तो आप में एक नयी ऊर्जा आ जाती है उस काम को दोबारा करने की । शायद मेरी एक कोश्शि किसी भी एक को मोटीवेट करे और वो उस कामयाबी को पाए तो जिसका वो हक़दार है तो में अपने आप को कामयाब समझुगा। और वो एक शायद आप ही हो। तो लग जाओ तब तक नहीं हार मानो जब तक कामयाब ना हो जाओ।
जब तक आप अपनी समस्याओ कठिनाइयों की वजह दुसरो को मानते है।
तब तक आप समस्याओ कठिनाइयों की मिटा नहीं सकते।
अपने आपको को कभी कमजोर साबित मत होने दो क्योकि,
डूबते सूरज को देखकर लोग अपने दरवाजे बंद कर लेते
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।
अपनी सफलताओ की सराहना करने के लिए,
आपको सबसे पहले अपने संघर्षों की सराहना करनी चाहिए।
जीत से आत्मविश्वास आता है, लेकिन ताकत संघर्ष से आती है।
जो कुछ भी सामने आया है उसे बदला नहीं जा सकता है,
लेकिन जब तक इसका सामना नहीं किया जाता है तब तक कुछ भी नहीं बदला जा सकता है।
नकारात्मक लोगों से दूर रहें। उन्हें हर पल समस्या होती है।
“यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं।”
Struggle Motivational Quotes in Hindi
जब भाग्य साथ नहीं देता तो समझ लेना किस्मत साथ देगी।
महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।”
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, कि सफलता शोर मचा दें।”
“सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग”
ऐसी सोच और मानसिकता का त्याग बहुत जरूरी हैं।
“मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।”
“पहले कठिन काम करने की कोशिश करे, आसान काम अपने आप हो जायेंगे।”
जब रेस लम्बी हो तो यह मायने नहीं की कौन कितनी तेज भाग रहा है
मायने यह रखता है की कौन कितनी देर तक भाग सकता है.
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योकि, वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने कि ताकत रखते हैं।
इस दुनिया में सब लोग अच्छे हैं, बस आपके दिन अच्छे होनें चाहिए।
भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन तैयारी मजबूत हो तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो।
इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम वो बनें जो होने का हम दिखावा करते हैं।
इंसान को परखना हो तो,बस इतना कह दो की,“मैं तकलीफ में हूँ..”
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे
Note: –
Best Struggle Motivational Quotes In Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Image Souce: unsplash