यकीन करो ! जो भूल चुका है वो भी याद करेगा बस उसके मतलब के दिन आने दो।
अभी आए, अभी बैठे, अभी दामन संभाला है, तुम्हारी जाऊं जाऊं ने हमारा दम निकाला है।
जो हम रूठ जाएं तो,हमें मनाएं कौन?
बस इसी फिक्र में खुश रह लेते हैं।
जो खुद गलत है,उनसे डर रहे हो जनाब बड़ी गलती कर रहे हो।
एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती,
और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती..!!
झूठी मुस्कान मुस्कुराते पूरी उम्र कट जाएगी,
महफ़िल की आड़ में तन्हाई कहीं छुप जाएगी..!!
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि वो मेरे हैं।
ये दिल का रिश्ता तो बस यकीन से चलता है।
हार का मतलब ये नहीं कि आप काबिल नहीं है
बल्कि ये है कि आपको और काबिल होने की ज़रूरत है।
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से,
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है..!!
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है..!!
दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी,
जितने भी मिले, सूरत के खरीदार मिले
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं..!!
नींद से इतना भी प्यार ना करो ,
कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है..!!