Best Love Quotes | Beautiful Love Quotes | Love Quotes in Hindi | Short Love Quotes
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता
मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
Sad Love Quotes
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।
बड़े संभल कर चल रहे थे, ज़िन्दगी के सफर में, उसने एक नज़र देखा और हम गुमराह हो गए
Beautiful Love Quotes
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी.
मत देखो हमें… तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।
जब भी मिलने आया करती थी,
वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
Love Quotes in Hindi
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख
लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो।
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.!
अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वाह वाह करते हैं
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
कमाल की निशानेबाज हो तुम, तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।
Short Love Quotes
वक़्त कोई भी हो ख्याल तुम ही हो सवाल कोई भी हो जवाब तुम ही हो
पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता और ना ही भुलाया जाता। ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,जो सुबह होते ही उतर जाए.
देखने के लिए सारी कायनात भी कम, चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है
एक बात बोलूं कुछ यादें कुछ बातें, कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते, कभी भुलाए नहीं जा सकते।
जरूरी नहीं है की
इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के,
महसूस करना भी मोहब्बत है।
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती है।
Love Quotes
जुनून मोहब्बत का दिल पर क्या सवार हो गया हमें सांसो से बढ़कर अपना यार हो गया
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,तु सीर्फ कीमत बता मुस्कुराने की.
धड़कनों के भी कुछ उसूल होते हैं साहब, युही हर किसी के नाम पे तेज नी होती
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग जुबां से नाम लेना जरूरी नहीं होता।
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है, वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है |
Best Love Quotes In Hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook , WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ! Image source