Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi, मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी
मिर्जा गालिब साहब का जन्म आगरा में 27 दिसंबर 1797 में हुआ था | मिर्जा गालिब जी का पूरा नाम मिर्जा असद उल्लाह बैग का उर्फ ग़ालिब था | इस पोस्ट में,मिर्जा गालिब साहब की कुछ चुनिंदा (Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi) शायरियां आपके लिए लाए हैं। अगर यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा !
मिर्जा गालिब का नाम उनके हर चाहने वाले के दिल पर आज भी उसी प्यार से राज करता है, जिस तरह उनके जमाने में किया करता था । एक बार जरूर पढियेगा मिर्जा गालिब साहब की कुछ बेहतरीन शायरियां जो आपका दिल छू लेगी ।
Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi
What is in Post
जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ ग़ालिब
ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में।
खैरात में मिली ख़ुशी मुझे अच्छी नहीं लगती ग़ालिब,
मैं अपने दुखों में रहता हु नवावो की तरह।
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा हैं।
गुज़र रहा हू यहाँ से भी गुज़र जाउँगा..
मै वक़्त हू कहीं ठहरा तो मर जाउँगा !!!
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते है की बीमार का हाल अच्छा है
Mirza Ghalib Shayari in Hindi
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का।उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले।
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी
तुम न आओगे तो मरने की हैं सौ तदबीरें,
मौत कुछ तुम तो नहीं है कि बुला भी न सकूं।
Mirza ghalib Shayari in Hindi 2 Lines
कितना ख़ौफ होता है शाम के अंधेरों में।पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते।
काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’। शर्म तुम को मगर नहीं आती।।
मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी

खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है मैं वह कतरा हूं समंदर मेरे घर आता है
mirza ghalib shayari in hindi

Note: – Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !