Best 25+ Galti Ki Maafi Shayari
गलती की माफी शायरी – कहते की इंसान वही जो गलतियों करेगा ही चाहे वह गलती छोटी हो या बड़ी और इंसान के इस गलतियों वाले स्वभाव के साथ अगर गलतियां मानने का हौसला भी रखे तो बात बनने में देर नही लगती। Galti Ki Maafi Shayari | Galti Shayari लिखी जो आप सभी को पसंद आयेंगी। तो आप सभी को बताते है कुछ Galti Ki Maafi shayari जिन्हे आप अपने whatsapp status पर लगा सकती है।
Galti Ki Maafi Shayari
What is in Post
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
पता नहीं कितना नाराज है वो मुझसे
ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता
कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गयी है याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो
Galti Shayari in Hindi
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
मैं तुम्हें मना लूंगा तुम मुझे मना लेना
प्यार की लड़ाई में हार जीत मत करना
Galti Shayari
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते
Galti Quotes in Hindi
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे
दिल दुखाया हो तो मौत आ जाये मुझे
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे
भूल से भूल को भूला दो जरा।
आशिक़ आपके हैं गले से लगा लो जरा।
फिर ना करेंगे नाराज़ आपको।
अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो जरा,
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
हमारा तुम पे कोई हक तो नहीं हैं।
फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे।
हमारी ज़िन्दगी तुम माग लो।
मगर प्लीज़ उदास मत रहा करो।
Galti Status in Hindi
चलो अब हम भी मोहब्बत करें,
गलती आप करना, माफ़ी हम मांग लेंगे
जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता,
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।
ये भी पढ़े:-
- Galti Ka ehsaas shayari image
- 10 best galti quotes in hindi
- Best Ishq Shayari in Hindi
- 100 Best Romantic Hindi love shayari
- Mohabbat Shayari
- Galti shayari
सूरज निकलने के बाद, धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा,
गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा।
मेरे महबूब इतनी बड़ी सजा,
ना देना हमको गलती की,
तुझ से रूबरू ना हो पाऊं,
ऐसी हमने खता नहीं की।
जो लोग अपनी गलती खुद नहीं मानते,
उन्हें वक्त अपनी गलती मनवा लेता है।
ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो.
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!!
मेरी गुस्ताखियों को माफ़ करना साहेब ,
मैं तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना याद करता हूँ
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
औऱ पढ़े:-
- Galti Ka ehsaas shayari image
- 10 best galti quotes in hindi
- Best Ishq Shayari in Hindi
- 100 Best Romantic Hindi love shayari
- Mohabbat Shayari
Galti Ki Maafi Shayari पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook , WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ! Image source