Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Heart Touching Emotional Sad Shayari
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल
मुझे उसकी इस अदा पर बहुत प्यार आता है,
नाराज मुझसे होता है,
गुस्सा सबको दिखाता है,……
मुझे खैरात में मिली खुशियाँ अच्छी नहीं लगती
में अपने गमो में रहता हूँ नवाबो की तरह….
Sad Shayari in Hindi For Girlfriend
What is in Post
तेरी महफिल से उठे थे किसी को खबर तक ना थी
बस तेरा मुड़ मुड़ कर देखना हमें बदनाम कर गया
कैसा अजीव सा रिशता ह….
ये दिल आज तकलीफ में है और
तकलीफ देने वाला आज भी दिल में है
गरूर तो होता था उनको हमारी मोहब्बत की सिद्दत देख कर
मगर वो अपनी कदर की सोच मैं हमारी कीमत भूल गया
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है।
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है।
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू।
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
वहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिआ
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया
रह के तुझसे दूर कुछ इस तरह वक्त गुजारा मैंने
होंठ भी न हिले फिर भी हर वक्त तुझे पुकारा मैंने
Long Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं.
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं ,नाम
लब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैं
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था
वो चल न सकी हमारे साथ वरना
हमे तो जान देने से भी इनकार न था
मोतिओं से पिरोया मोहब्बत को मैंने
बस भूल इतनी हुई धागा कच्चा चुन लिया मैंने
कोई और गुनाह करवादे मुझसे ए खुदा… मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं
टूट गया दिल अब सवाल क्या करें…
खुद हिं किया था पसंद तो बबाल क्या करें
साथ मेरे बैठा था , पर किसी और के करीब था, वो अपना सा लगनेवाला किसी और का नसीब था
Note: – Sad Shayari in Hindi For Girlfriendकैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !