हेलो दोस्तो कैसे हो आप आज में आपके लिए Best Ishq Shayari in Hindi में लेकर आया हु ! आप यह तक आये हैं, यानी ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको भी किसी से इश्क़ हो गया है । अगर सच मे आप किसी से इश्क़ करते है तो आपको है शायरी बहुत पसंद आएंगे ishq shayari के अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने उस खास दोस्त को जरूर शेयर करे।
Ishq Shayari in Hindi
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है।
इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले।
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी…. नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ….”
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई..
जाने कब उतरेगा क़र्ज़ उसकी मोहब्बत का . .
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरते हैँ
हौस वालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!
तुझसे इश्क़ क्या हुआ, खुद से मोहब्बत हो गयी
तू यकीन करें या ना करें….तेरे साथ से मैं संवर गई….
तेरे इश्क के जूनून मे……मैं सारी हदों से गुजर गई.
Mohabbat Ishq Shayari
What is in Post
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं.
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो मेरी आँखों में
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.
लोग मुझे पत्थर मारने आये तो वो भी साथ थे….
जिनके गुनाह कभी हम अपने सर लिया करते थे….
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़,
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़।
चलते थे इस जहाँ में कभी… सीना तान के ,
ये कम्बख्त इश्क़ क्या हुआ घुटनो पे आ गए
मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले
Ye Ishq Nahi Aasan Shayari
ये इश्क नहीं आसां , इतना तो समझ लीजिये
एक आग का दरिया है , और डूब के जाना है
मासूम सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है
कागज की हवेली है , बारिश का ज़माना है
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है…
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने
हमें मालूम है इश्क के लिए क्या राय है लोगों की
घर फूंक कर देखे हैं उजाले हमने…
रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर !
साहिब ए अकल हो तो एक मशविरा तो दो….
एहतियात से इश्क करुं या इश्क सेएहतियात
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती !
Sad Ishq Shayari
एक पल की जुदाई ग़वारा ना कर सके
ऐसा इश्क़ हम दोबारा ना कर सके
जान तक लुटा दी उन के प्यार में मगर
एक दिल ही वो अपना हमारा ना कर सके
बहक ना जाए कहीं लौ की नीयत
होठों से दिया तु बुझाया ना कर
इश्क़ चख लिया था इत्तेफाक से ,
जुबां पर आज भी दर्द के छाले है।
Ishq Shayari in Urdu
एक ख़लिश सी रह गयी दिल में,
मुझ जैसा इश्क़ करता, मुझ से भी कोई!
इश्क़ अधूरा रह जाए तो ,
खुद पर नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहब्बत
मुकम्मल नहीं होती।
Note: – इश्क़ शायरी | Ushq Shayari | खामोशी चुभती हैं कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !