Quotes For Indian Army भारतीय सैनिक जो देश की रक्षा के लिए सरहद पर पूरी रात जागते हैं। मौसम कैसा भी हो उसकी चिंता किये बगैर दिन रात सीमा पर खड़े रहते है। हमारी भारतीय सेना देशभक्ति की एकऐसी मिसाल है जो अपने प्राणों की परवाह किये बिना अपने देश एवं देशवासियो की रक्षा करते हैं।
भारतीय सेना के होंसले और वतन परस्ती देख दुश्मन भी काँपते हैं। दुश्मनो के लिए भारतीय सेना का सिर्फ नाम ही काफी है। क्योकि हर भारतीय सैनिक इसे अपनी माँ का दर्जा देता है आइयें जानते हैं ‘Army Motivational Quotes in Hindi’ भारतीय सेना की उसी जवान के शान में कहे गये जोश से भर देने वाले देशभक्ति शानदार विचार।Army Day Special Quotes For Indian Army
Army Motivational Quotes in Hindi
केवल सबसे अच्छे दोस्त और सबसे बुरे दुश्मन ही हमसे मिलें – भारतीय सेना
आसान नही है फौजी कहलाना यारों, जज्बात पिघला कर रगों में लोहा भरना पड़ता है।
फिर किसी जन्म में दुंगा तुझे प्यार, ये जिंदगी वतन के नाम हो गई.!!
लिख रहा हूँ मै अंजाम , जिसका कल आगाज आयेगा , मेरे लहू का हर एक कतरा , इंकलाब लायेगा।
यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा या फिर Indian Army का जवान होंगा।
Indian Army Day Shayari Wishes in Hindi
What is in Post
Quotes For Indian Army
हम पूरे दमखम से जीतने के लिए लड़ते हैं, क्योंकि जंग में कोई भी दुसरे स्थान पर नहीं आता है।
Indian Army Status
गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहें, बात मेरे देश की शान ‘तिरेंगे’ के लहराने की है।
फना होने की इजाजत , ली नही जाती , ये वतन की मोहब्बत है जनाब … ये पूछ के नही होता।

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। – कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र
Indian Army Motivational Quotes in Hindi
जब भी तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे, हम तुम्हें तुम्हारे घर में घुसकर मारेंगे।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं, वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।

Bhartiya Army Motivational Quotes in Hindi
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है!
यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है, हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए 24 घंटे खड़ी हैं।
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करें, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।
हम पूरे दमखम से जीतने के लिए लड़ते हैं, क्योंकि जंग में कोई भी दुसरे स्थान पर नहीं आता है।
Indian Army Shayari
सात बार गिरकर, आठवी बार उठ जाना ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है।
आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है, पर उन्हें भगवान से मिलाना भारतीय सेना का काम है…
ये भी पढ़े:-
Note: –Army Motivational Quotes in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !