Attitude Friend Shayari Attitude Status For Friends, Best Friend Shayari
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो..
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है..
मेरे पास I love u बोलने वाली GF तो नही है पर,
रोज मुझे गाली देने वाले कमीने दोस्त जरूर है
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता, अगर आ भी जाए तो हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक सकता
Friendship Shayari Attitude
What is in Post
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही,
दोस्ती के लिये दुश्मन को तोड़ने वाले हम है…..
मेरा स्टेटस सिर्फ एक Trailer है…
पूरी Film देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी..!!
किसी के हाथ में हीरा किसी के कान में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं
Best Friend Shayari
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक मेरा पागल_दोस्त
सच्चा_दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है
दोस्त ख़रीदे नहीं जाते, ये तो वो कमीने होते है, जो आपको कभी शरीफ नहीं देखना चाहते !!
अपनी तो एक हि पहचान है हँसता चेहरा शराबी आंखे नवाबी शान और दोस्तो के लिये जान
जान दे दूंगा, उसे बरबाद कर दूंगा जो हमारी दोस्ती के बीच में आया उसे राख कर दूंगा
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे
Boys Attitude Shayari
अपनी औकात में रहना सीख बेटा… वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है
ना गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार
Friend Ke Liye Shayari
अपना तो बस एक असूल हैं, Smile करो Dil से और Dosti निभाओ Jigar से
मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर लगाना, क्योंकि मेरे दोस्त इतने कमीने है… कि Wi-Fi यूज करने के लिए, जरूर मेरे पास आएंगे
Funny Shayari in Hindi for Friends
हमारे लिए वही_दोस्त सबसे खास होते है, जिसके बारे में घर_वाले बोलते है, इसके साथ दोबारा दिखा तो “Teri” टांगे तोड़ देंगे..
Gajab Attitude Shayari in Hindi
कभी Dosti के लिए लडना हो तो,,आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं, घर में घूसकर मारेगें
कोन कहता है यारी बरबाद करती है अगर कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है
ये भी पढ़े:-
यारो की यारी भी खिचड़ी से कम नही,
स्वाद भले ही न रहे, पर भूख मिटा देती है
Note: Friends Attitude Shayari येे पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !