Apj abdul kalam death anniversary विशेष उनके महान विचार
एपीजे अब्दुल कलाम का जनम 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। और उनका निधन 27 जुलाई 2015 को हुवा था। एक मछुआरे के बेटे का दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का राष्ट्रपति बन जाना यूं ही नहीं हुआ होगा, इसलिए लिए अथक परिश्रम और पॉजिटिव सोच रही होगी
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
What is in Post
सपने तभी सच होते हैं, जब हम सपने देखना शुरू करते हैं.
सबके जीवन में दुख आते हैं, बस इन दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है.
]जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईओं से प्राप्त किया जाता है.
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य.
अगर हम अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें क्योंकि हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है.
सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते हैं, जब सपनों को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें.से उन्होंने पग पग पर जीवन में उतारा.
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके
सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे