100 Positive Thought For Life in Hindi!
इस पोस्ट को पढ़कर आपको एक नया बदलाव मिलेगा यह पोस्ट आपके अंदर की असफलताओं को मिटा कर आगे बढ़ने का हौसला देगा क्योंकि अगर आपके अंदर Positive Thought नहीं तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते,अपने सपनों को साकार करने के लिए इतनी शिद्दत से मेहनत करो, की जो आज हँस रहे हैं तुम्हारे सपनों पर वह कल तुमसे मिलने का सपने देखें।”
अपना तो रुतबा कुछ ऐसा है इस जमाने में कि,लोग हमें इज्जत से नहीं, इजाजत से मिलते है…
मैं अकेला हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ | मैं सबकुछ नहीं कर सकता ,लेकिन मैं कुछ तो कर सकता हूँ और
सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकता,मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगा
अगर लगने लगे लक्ष्य हासिल नही हो पायेगा, तो लक्ष्य नही प्रयास को बदलो।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं,और फिर कहते हैं कि कितना अन्धकार है ।।
मेरा जो रुतबा कल था , वो आज भी है और कल भी रहेगा ,कैलेंडर नहीं attitude है मेरा जो साल के साथ बदलता नही
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।
दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है, मगर जरिया बनकर किसी को बचाए तब बात बने।
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है। देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है, बेहतर है हम ज़रुरतो की गली में मुड जाये।
सँवरना ही है तो किसी की नजरो में सँवरिये, कांच के आईने से खुद का मिजाज पूछा नहीं करते।
इकट्ठा कर लिए है हथियार बहुत लड़ने वालो ने, जमा करते जो इतने फूल दुनिया महक जाती।
यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
यदि तुम पाने के लिए लड़ नहीं सकते, तो इस बात पर रोना भी बंद करो की तुमने क्या खो दिया।”
किसी दिन , जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं ,कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं |
हम से मुकाबला करना हैं… तो अपनी सोच को #Update और औकात को #Upgrade करो
100 Positive Thought For Life in Hindi!
What is in Post
आप जिसे बस में नहीं कर सकते, उसके बारे में चिंता करने के बजाय,अपनी ऊर्जा को आप जो भी कर सकते हैं, उसमें लगाए ।
जीतने वाले कहते है कि मुझे कुछ करना है,और हारने वाले बोलते है कि कुछ होना चाहिए|
जिंदगी में कभी निराश मत होना। क्या पता कल ही वो दिन हो,जिसका तुम्हे सालो से इंतज़ार था !
आप अपने क्षेत्र के बाहर कदम रखने के बाद ही,आप परिवर्तन, विकास की शुरूवात कर सकते हैं।
हारना मंजूर है मुझे ! पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा !
Life positive thought quotes
मेरी बुराई भी जरा सम्हल के करो !तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल है ।
अपनी खुशी की जिम्मेदारी लें, इसे कभी दूसरे लोगों के हाथों में न डालें।
बुढ़ापा, मेरा विश्वास करो, एक अच्छा और सुखद अहसास है। यह सच है कि आप धीरे-धीरे मंच से दूर हो जाते हैं,
लेकिन फिर आपको दर्शक के रूप में इस तरह के एक आरामदायक जगह दि जाती है।
बहुत खूश रहता हू आजकल मैं, क्योकि अब मैं उम्मीद खुद से रखता हू औरो से नहीं।
अपनी शख्सियत का भला मैं क्या मिसाल दू यारो, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते-करते।आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं, सच बोलने से टूट जाते है।
Life positive attitude quotes
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.!!
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ।,मगर दोबारा भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
positive thought quotes कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !