Galti quotes in hind,गलती का एहसास
What is in Post
Galti quotes in hindi मेरे इस पोस्ट के लिखने का मकसद यह है कि अगर भूल से कोई गलती हो जाए, तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि वक्त जैसा भी हो बदलता जरूर है इसलिए अच्छे वक्त में आपसे कोई ऐसी गलती ना हो जाए जो बुरे वक्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दे।
Galti ka Ehsaas Quotes {गलती का एहसास शायरी}अगर किसी इंसान को उसकी गलती का एहसास हो जाए तो उसके Sorry बोलने से पहले उसको माफ कर दो क्योंकि Sorry बोलने से ज्यादा उस इंसान को गलती का एहसास मायने रखता है
Galti quotes
अगर आप समय पर अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते है। तो आप एक और गलती कर बैठते है।
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं,और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं,वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं।
अगर हुई गलती तुमसे, तो उसको स्वीकार करो
हर गलती उन्नति की सीढ़ी है, चढ़कर उसको पार करो।।
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी
गलती का एहसास शायरी
गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा यह जिंदगी है जनाब यहां तारीफें भी होगी और कौसा भी जाएगा
ये भी पढ़े:-
Best 25+ Galti Ki Maafi Shayari | Galti Quotes in Hindi
Best 25 Galti Shayari | Galti Shayari in Hindi |गलती शायरी
जिंदगी की यही सच्चाई है | Best Reality Life Quotes in Hindi
गलती हमेशा क्षमा की जा सकती है मगर आपके पास उसे स्वीकारने का साहस होना चाहिए
गलती स्वीकार ने में कभी देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल होगी
माफी मांगने से यह साबित नहीं होता कि हम गलत हैं ,बल्कि यह की रिश्तो को निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते हैं
मिर्जा गालिब ने भी कहा है कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया किसी से माफी मांग के किसी को माफ कर दिया
Meri Galti Quotes in Hindi
गलती मान लेने से कोई इंसान छोटा नहीं हो जाता मगर सामने वालों की नजर में बड़े जरूर बन जाओगे
गलती की है मगर माफ कर देना बस यूं ही ना नजरअंदाज करना (Love Yoy)
Ek Galti Quotes
गलती करना बुरी बात नहीं है गलती से सीख ना लेना बुरी बात
आप गलती कर रहे हो इसका मतलब आप कोशिश कर रहे हो
आपने गलती की इसका मतलब दाएं बाएं तो देखा बस ऊपर देखना भूल गए
Galti Quotes in Hindi
गलती मानने में काफी देर मत करना क्योंकि वह गलतियां बहुत दर्द देती है
जिनमें माफी मांगने का वक्त निकल चुका
सच्चे रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां सुधारने में है
क्योंकि बिना कमी का इंसान ढूंढोगे तो अकेले रह जाओगे
गलतिया चाहे कितनी भी छोटी हो
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।
सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है
गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।
Galti ka Ehsaas Shayari
साफ मन का पता किया तो पता चला
वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो
गुनहगार को गलती का एहसास होना जरूरी हैं,
जो गलती को न माने, शायद वो उसकी मजबूरी हैं.
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था।
Galti ka Ehsaas Shayari Images
हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधार ली, हमने ज़िंदगी उजाड़ ली
छोड़ जाएं जो तुम्हे एक गलती पर
यकीन मानो वो आपका कभी था ही नहीं
कभी-कभी बिना गलती के भी अपनी गलती मान लेना, देखना बहुत रूठे हुए मिल जाएगे।
Galti quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ! Image source