(Representational Image)
Post Office SSY Scheme: केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए एक शानदार स्कीम चलाई जा रही है. 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम यह अकाउंट नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) या किसी भी अथराइज्ड बैंक शाखा में खुलवा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की. स्कीम की खासियत यह है कि इसमें लंबी अवधि के लिए सेफ, गारंटीड रिटर्न और टैक्स सेविंग्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जितनी जल्दी शुरू की जाए, उसका उतना ही फायदा मिलता है. अभी सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें निवेश पर आपकी बेटी की उम्र 21 साल होने पर उसके अकाउंट में करीब 66 लाख रुपये होंगे.
SSY Calculator: सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसकी कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. इस स्कीम में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. अगर आपने 2022 में SSY अकाउंट खुलवाया और सालाना 1.50 लाख रुपये (मैक्सिमम रकम) का निवेश 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो बेटी की उम्र 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 66 लाख (65,93,071) रुपये होगी. इसमें आपको 43.43 लाख रुपये का वेल्थ गेन होगा, जबकि आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा. स्कीम में आपको सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है, उसके बाद आगे के 6 साल तक (21 की उम्र तक) ब्याज मिलता है.
हालांकि, अगर आप इस स्कीम में मंथली मैक्सिमम निवेश 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख रुपये) निवेश करते हैं. इस तरह आपका कुल निवेश करीब 22.50 लाख रुपये का होगा और 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 64 लाख (63.65 लाख) रुपये होगी. इसमें आपको करीब 41.15 लाख रुपये ब्याज से इनकम होगी. मंथली और सालाना निवेश करने में निवेश तो एक समान रहेगा, लेकिन ब्याज की रकम में बदलाव हो सकता है. यह ध्यान रखें इस कैलकुलेशन में ब्याज दरें पूरी अवधि के लिए 7.6 फीसदी ली गई है. रिटर्न का आकलन अनुमानित है. ब्याज दरें अगर बदलती हैं, तो रिटर्न भी बदल सकता है. अगर आपने 2023 में अकाउंट खुलवाया, तो आपका अकाउंट 2044 में मैच्योर होगा.
बैंक या पोस्ट ऑफिस की नजदीकी ब्रांच में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाया जा सकता है. बेटी के माता-पिता या लीगल गार्जियन 10 साल तक की उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट खोल सकते हैं. SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं. इसमें एक वित्त वर्ष में मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तय की गई है. सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैक्सिमम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है.